नई दिल्ली: बिहार में वायरल फीवर तेज़ी से फैलता जा रहा है। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी से लेकर सीतामढ़ी तक वायरल फीवर तेजी से बच्चों में फैलता जा रहा है। तेज़ी से फैलते वायरल फीवर की वजह से बच्चों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है। पिछले एक महीने में राज्य में वायरल फीवर की चपेट में आकर कई बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर बच्चों का इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि बिहार की राजधानी पटना के पीएमसीएच समेत सभी बड़े अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं, हेल्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और राज्य स्वास्थ्य समिति निर्देश दिया है कि हर जिले में जाकर वहां की स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट दे। डॉक्टरों की मानें तो ये वायरल फीवर कोरोना का ही साइड इफेक्ट है और उसकी वजह से ही बच्चों में सर्दी, खांसी से लेकर सांस लेने की समस्या दिख रही है।