लाइव टीवी

Bihar Poll of Exit Polls 2020: पोल ऑफ पोल्स में भी NDA पर भारी पड़ा महागठबंधन, जानिए सीटों का विवरण

Updated Nov 08, 2020 | 07:48 IST

बिहार पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Bihar Poll of Exit Polls) 2020: पोल ऑफ पोल्स के नतीजे के हिसाब से महागठबंधन 2020 में सरकार बनाते हुए नजर आ रही है।

Loading ...
पोल ऑफ पोल्स के ये हैं नतीजे
मुख्य बातें
  • पोल ऑफ पोल्स में महागठबंधन, एनडीए से आगे
  • पोल ऑफ पोल्स में महागठबंधन को 122 सीट, एनडीए को 112 सीट

टाइम्स नाउ बिहार विधानसभा चुनाव पोल ऑफ एग्जिट पोल्स: बिहार विधानसभा चुनाव के औपचारिक नतीजे 10 नवंबर को आएंगे  लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं औऱ उसमें महागठबंधन को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है। अगर टाइम्स नाउ-सी वोटर सर्वे की बात करें तो बिहार में इस दफा कोई भी गठबंधन मैजिक फिगर 122 के करीब नहीं पहुंच रहा है। अलग अलग सर्वे के नतीजों में महागठबंधन, एनडीए से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। इसमें अगर पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो महागठबंधन मैजिक फिगर के आंकड़े को छूती नजर आ रही है। 

पोल ऑफ पोल्स में महागठबंधन की सरकार
एनडीए को 112, यूपीए को 122, एलजेपी को चार और अन्य के खाते में 5

टुडेज चाणक्य
एनडीए- 55, महागठबंधन- 180,अन्य-8

आज तक एक्सिस माई इंडिया
एनडीए- 69-91, महागठबंधन- 139-161, एलजेपी, 3-5

टाइम्स नाउ- सी वोटर  सर्वे
एनडीए को 116, यूपीए को 120, एलजेपी को 1 और अन्य के खाते में 6 सीट जा रही है। 

सीएनएन न्यूज
 एनडीए को 125 और महागठबंधनन के खाते में 110 सीट

रिपब्लिक- जन की बात
एनडीए 91 से 117 महागठबंधन 118- 138,एलजेपी 5-7 अन्य 4

टीवी 9 भारतवर्ष
एनडीए-115, महागठबंधन- 120, एलजेपी-4, अन्य-4

ईटीजी
एनडीए- 114,यूपीए- 120,एलजेपी-3,अन्य 6

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के औपचारिक नतीजों का ऐलान 10नवंबर को होगा। लेकिन अलग अलग सर्वे के नतीजों से साफ है कि कहीं न कहीं 15 साल का एंटी इंकंबेंसी फैक्टर काम कर रहा है। आंकड़ों से पता चलता है कि बिहार में जनता ने नीतीश कुमार के दावे को अस्वीकार किया है। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।