लाइव टीवी

Indian Railway: पटना से आगरा, हावड़ा, कोलकाता के लिए चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या होगा टाइमटेबल

Updated Jun 09, 2022 | 14:00 IST

Indian Railway: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा को लेकर पटना से कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने वाला है। रेलवे ने इसकी पूरी सूची और सूचना सार्वजनिक कर दी है। आधा दर्जन से अधिक शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
आरआबी परीक्षा स्पेशल चलेंगी ट्रेनें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • पटना से कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन होकर आगरा कैंटर जाएगी ट्रेन
  • 13 जून को रात 8 बजे आगरा कैंट से खुलकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी
  • पटना से 15 जून को रात 10:10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी ट्रेन

Indian Railway: राजधानी पटना से आरआरबी परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। ट्रेनें पटना से आगरा कैंट, हावड़ा, समस्तीपुर एवं कोलकाता के बीच चलेंगी। कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 04175 आगरा कैंट से पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून की रात 8 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून की रात 10:10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी। 

अप एवं डाउन में हैं यहां रुकेंगी ट्रेनें

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के 6:6 कोच होंगे। 

हावड़ा पर यह होगा ट्रेन का रूट

आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालित होगी। ट्रेन नंबर 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 और 17 जून को दोपहर 1:50 बजे चलेगी और इसी दिन रात 11:25 बजे पटना पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 और 18 जून को दोपहर 3 बजे चलेगी और अगले दिन रात 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अप और डाउन में यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, किऊल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी। इसमें स्लीपर में आठ एवं जनरल में सात कोच होंगे। 

कोलकाता-समस्तीपुर के बीच ट्रेन

ट्रेन नंबर 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 10, 14 और 17 जून को रात 10:25 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03156 परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11,15 और 18 जून को दोपहर 1:30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 12:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। अप एवं डाउन में यह ट्रेन नैहाटी, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, किऊल, लखीसराय, बरौनी, दलसिंह सराय स्टेशन पर रुकेगी। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।