- गया-जसीडीह वाया पटना, पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
- इन रूट पर अलग-अलग तिथियों से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
- छह जोड़ी ट्रेनों का और हफ्ते में अलग-अलग दिन किया जाना है परिचालन
Patna to Jasidih Trains: पूर्व मध्य रेलवे ने श्रावणी मेले को ध्यान में रखकर छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक गया-जसीडीह वाया पटना, पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जानी है। इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक हर शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी तरह पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 9 अगस्त तक हर मंगलवार को ट्रेन चलाई जानी है। ट्रेन नंबर 03509 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन आसनसोल से शाम 4.50 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रात 11.10 बजे पटना पहुंच जाएगी।
हफ्ते में दो दिन आसनसोल-पटना-आसनसोल ट्रेन
रेलवे के अनुसार पटना और आसनसोल के बीच 13 जुलाई से 10 अगस्त तक हर बुधवार और सोमवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 03511 आसनसोल-पटना शाम 4.50 बजे आसनसोल से खुलेगी और रात 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह गया और जसीडीह वाया पटना 15 जुलाई से 12 अगस्त तक हफ्ते में पांच दिन चलनी है। ट्रेन नंबर 03654 गया-जसीडीह स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को गया से रात 8.55 बजे खुलेगी और रात 11.45 बजे पटना पहुंच जाएगी।
हर दिन चलेगी पटना-जसीडीह-पटना
ट्रेन नंबर 03252 पटना-जसीडीह स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक हर दिन पटना से दोपहर 1.25 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रात 7.45 बजे जसीडीह पहुंच जाएगी। 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हफ्ते में रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 5.15 बजे खुलेगी और दोपहर 3 बजे भागलपुर पहुंच जानी है। 05552 भागलपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.15 रक्सौल पहुंच जाएगी।