- गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को मिलता है राशन कार्ड का लाभ
- अब राशन कार्ड बनवाने में नहीं लगाना होगा बार-बार चक्कर
- आवेदन करने के बाद एक महीने में बन जाएगा कार्ड
Ration Card Scheme: बिहार में नया राशन कार्ड बनना शुरू हो चुका है। कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बार विभाग ने दावा किया है कि, 30 दिनों के भीतर कार्ड बनकर जाएगा। खाद्य उपभोक्ता विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है। सूबे में 2020 से फरवरी 2022 तक 46.60 लाख नए राशन कार्ड बनवाए गए हैं।
सबसे अधिक राशन कार्ड अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक बनवाए गए हैं। तब कोविड संक्रमण तेज था। उस वक्त लोग दूसरे राज्यों से वापस अपने गृह जिले लौट रहे थे।
1.82 करोड़ से अधिक परिवारों को मिला योजना का लाभ
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय खा्दय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभान्वित होने वाले कुल वास्तविक परिवारों की संख्या 1.82 करोड़ से अधिक हो चुकी है। जबकि, अब तक 8.84 करोड़ लाभान्वित हुए हैं। अहम बात यह है कि, इनमें से 7.15 करोड़ लोगों के आधार कार्ड इकट्ठा कर लिया गया है। बचे हुए लोगों के आधार कार्ड उपलब्ध कराने के प्रभावी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अक्टूबर 2020 से फरवरी 2022 तक बने 11.23 लाख कार्ड
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर 2020 से फरवरी 2022 तक 11.23 लाख राशन कार्ड बनाए गए हैं। इससे पहले अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक 23.38 लाख और उससे पहले मार्च 2020 तक 11.99 लाख राशन कार्ड बनाए गए थे।
ऑफलाइन भी लिए जा रहे आवेदन
नए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन लिए जा रहे हैं। विभाग ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि, सभी केंद्रों पर ऑफलाइन भी आवेदन प्रमुखता से लिए जाए। बता दें, वर्तमान में उन जिलों में राशन कार्ड बन रहे हैं, जहां एमएलसी चुनाव संपन्न हो चुका है। बाकी जिलों में आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कौन बनवा सकता है राशन कार्ड
-भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
-आवेदक के नाम पर दूसरे राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
-परिवार की कुल आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
-आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं हो।
-परिवार के 18 साल से कम उम्र के लोगों का नाम परिवार के मुखिया के कार्ड में दर्ज करना होगा।
-परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किसी दूसरे राशन कार्ड पर नहीं होना चाहिए।
-राशन कार्ड के लिए आवेदन परिवार का मुखिया करता है।