- पटना में कोरोना के सबसे अधिक 569 एक्टिव मरीज
- राजधानी में संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 1.35 प्रतिशत पहुंची
- शहर के हर इलाके में मिलने लगे हैं कोरोना संक्रमित
Patna Isolation Center: पटना फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है। यहां के हर इलाके में नए मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को शहर में 102 नए संक्रमित सामने आए। इसके बाद यहां सक्रिय रोगियों की संख्या 569 हो गई है। यहां सबसे अधिक मरीज हैं। शहर में संक्रमण की दर 1.35 प्रतिशत पहुंच चुकी है। बुधवार को पीएमसीएच में एक डॉक्टर, एक स्टाफ और दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले।
कोरोना संक्रमण की वापसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पटना सिटी स्थित कंगन घाट पर 200 बेड का आइसोलेशन सेंटर फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बारे में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि कंगन घाट स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में बहुत जल्द आइसोलेशन सेंटर चालू कर दिया जाएगा।
आइसोलेशन सेंटर में 100 बेड की रहेगी व्यवस्था
कंगन घाट पर आइसोलेशन सेंटर शुक्रवार से चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल यहां 100 बेड की व्यवस्था रहेगी। जिन मरीज को घर में परेशानी रहेगी, उनके लिए यह आइसोलेशन सेंटर रहेगा। इस सेंटर पर संक्रमित के लिए भोजन, दवा, ऑक्सीजन समेत तमाम सुविधाएं रहेंगी। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे प्रतिनियुक्त रहेंगे।
धावा दल बताएगा मास्क का महत्व
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी सिविल सर्जन के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। लोगों को मास्क का महत्व बताने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर पहले की तरह धावा दल बनने के लिए कहा। पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ओपीडी में बिना मास्क पहने आए मरीजों को टोकें।
लक्षण या शक होने पर पांच दिन नहीं निकलें बाहर
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पटना एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने लोगों से अपील की है। इन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण होने या शक होने पर कम से कम पांच दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकलें। घर में भी सबसे अलग रहें, जिससे कोई और संक्रमित न हो। कहा कि कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के दोनों डोज जरूर लगाएं। जिन्होंने दोनों डोज लगवा ली है, वो प्रिकॉशन डोज लगवाएं।