लाइव टीवी

बिहार में कोरोना के खिलाफ जंग को मिली धार, पटना में लगाई गई अत्याधुनिक मशीन

Updated Jun 21, 2020 | 21:42 IST

corona cases in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण पर सटीक नजर रखने के लिए अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। इस मशीन की खासियत यह है कि इससे एक दिन में 1500 टेस्ट किया जा सकेगा।

Loading ...
बिहार में कोरोना के केस पांच हजार के पार( प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआईएमएस) पटना में लगाई गई अत्याधुनिक मशीन
  • बिहार में हर दिन 2 हजार कोविड 19 के टेस्ट हो रहे हैं।
  • कोबास 6800 नामक यह मशीन प्रतिदिन 1500 तक परीक्षण करेगी

पटना। पटना के राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआईएमएस) में नमूनों के परीक्षण में तेजी लाने के लिए अत्याधुनिक कोविड-19 परीक्षण मशीन लगायी गयी है।आईसीएमआर ने एक बयान में कहा कि कोबास 6800 नामक यह मशीन प्रतिदिन 1500 तक परीक्षण कर सकती है जिससे पटना में परीक्षण सुविधा की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी।रोबोट आधारित इस मशीन से स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण का जोखिम न्यूनतम रह जाता है क्योंकि इससे सीमित मानव हस्तक्षेप से दूर से चलाया जा सकता है।

बिहार में अपनी तरह की पहली सुविधा
आईसीएमआर के महानिदेशक प्रो.बलराम भार्गव ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह बिहार में अपनी तरह की पहली सुविधा है और इससे इस संस्थान में कोविड-19 नैदानिक प्रयोगशाला के क्षमता निर्माण में मदद मिलेगी। ’’भार्गव ने कहा कि इस कदम से बिहार में परीक्षण क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि राज्य में बड़ी संख्या में परीक्षण की जरूरत है और इसकी वजह यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी बिहार आ रहे हैं।



फिलहाल 2 हजार परीक्षण हो रहे हैं हर दिन
फिलहाल आरएमआरआईएमआई चार आरटी-पीसीआर मशीनों से रोजाना करीब 2000 परीक्षण हो रहा है । उसके लिए चौबीसों घंटे तीन पालियों में 25 लोग काम करते हैं।विज्ञप्ति के अनुसार जब कोविड-19 नियंत्रण में आ जाएगा तब इस मशीन का उपयोग हेपाटाईटिस बी एवं सी, एचआईवी, माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस, साइटोमेगालोवायरस, आदि जैसे रोगाणुआों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।इस संस्थान में अब तक कोविड-19 के करीब 65,000 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। जानकारों का कहना है कि जैसे जैसे टेस्टिंग की संख्या में इजाफा होगा वैसे वैसे मामलों में और इजाफा होगा। 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।