Patna : लखीसराय केस में सोमवार को बिहार विधानसभा में हंगामा देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपा खोते दिखे और विधानसभा के स्पीकर अजय सिन्हा के साथ उनकी कहासुनी हुई। दरअसल, लखीसराय केस में विपक्ष मंत्री से कुर्की-जब्ती पर सवाल कर रहा था। इस पर अपनी सरकार का बचाव करने के लिए नीतीश उठ खड़े हुए। बेहद नाराजगी वाले तेवर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आपका यह काम नहीं है, आप पूछ रहे हैं तो जवाब दिया जा रहा है। आप लोग संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं।'
'अपराध की जांच रिपोर्ट कोर्ट में जाती है'
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष अजय सिन्हा ने कहा कि जब प्रश्नकर्ता ने पूछा तो मंत्री जी कुर्की-जब्ती पर जवाब नहीं दे पाए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह बात किसी भी तरह से मंजूर नहीं है। सुनिए, रिपोर्ट हाउस में रखा जाता है? कि रिपोर्ट कोर्ट में जाता है। अपराध होने पर उसकी जांच होगी और उसकी रिपोर्ट कोर्ट में जाएगी। कोर्ट इस रिपोर्ट की जांच करके फैसला देगा। आपका यह काम नहीं है, आप पूछ रहे हैं तो जवाब दिया जा रहा है। आप लोग संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं।' दरअसल, लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस ने कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि यह व्यक्ति स्पीकर का करीबी बताया जाता है। इस मामले को लेकर विधानसभा में कई बार हंगामा हो चुका है।