प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को 193 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 23,477 पहुंच गई।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस बाजपेयी ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। यहां अभी तक कोविड-19 से 312 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 30 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 5,515 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। बाजपेयी ने बताया कि सोमवार को 111 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 16,247 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार जारी है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है।प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1814 नए मामले आए हैं जबकि 2450 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 92.89 प्रतिशत हो गया है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटों में कुल 1,12,650 सैम्पल की जांच की गई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 1,41,38,340 सैम्पल की जांच की गई है।