प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को 596 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को कुल 11,743 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 596 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार को 1698 व्यक्तियों ने घर में पृथक वास पूरा किया। वहीं विभिन्न अस्पतालों से 51 मरीजों को छुट्टी दी गई।
उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों 31165 केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 357 मरीजों की मौत की हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 262474 पर पहुंच गई है। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर नगर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373 , मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में नए संक्रमित 31165 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,32,038 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 01 लाख 13 हजार से अधिक निजी एवं सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,20,32,587 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 31,165 नये मामले आये हैं तथा 40,852 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,12,232 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालायों में इलाज करा रहे हैं।