प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को और 1704 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि आठ मरीजों की मृत्यु हो गई। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, सोमवार को कुल 12,049 नमूने लिए गए जिसमें से 1704 नमूने कोरोना से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 268 व्यक्तियों ने घर में पृथक-वास पूरा किया। एल-2 तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 167 मरीज भर्ती हैं, जबकि एल-2 यूनाइटेड मेडिसिटी में 146 मरीज और एल-3 एसआरएन अस्पताल में 336 मरीज भर्ती हैं।
राय ने बताया कि एल-3 एसआरएन अस्पताल से 22 मरीजों को छुट्टी दी गई। सोमवार को 97 स्थलों पर 16,063 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।