लाइव टीवी

Summer Cocktails Recipe: गर्मी में पीना चाहते हैं कुछ ठंडा तो ट्राई करें ये फ्रूट कॉकटेल, जानिए इसकी रेसिपी

Updated May 31, 2020 | 18:25 IST

Best Cocktails Recipe: गर्मी में स्वादिष्ट कॉकटेल रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। यह बनाने में बेहद आसान है और गर्मी के मौसम में कॉकटेल पीना लोगों को खूब पसंद है।

Loading ...
गर्मी में ट्राई करें ये फ्रूट कॉकटेल रेसिपी
मुख्य बातें
  • गर्मी में कुछ ठंडा पीना चाहते हैं तो इन कॉकटेल रेसिपी को ट्राई करें।
  • गर्मी में मिलने वाले फलों के जरिए कॉकटेल घर पर बना सकते हैं।
  • इन रेसिपी के जरिए आप आसानी कॉकटेल से बना सकते हैं।  

गर्मी का मौसम कुछ लोगों को पसंद नहीं होता है, क्योंकि इस मौसम में खान-पान को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें यह मौसम काफी पसंद हैं, क्योंकि इस मौसम में आप अलग-अलग तरीके अपनाकर खुद को फिट और खुश रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में लोग स्विमिंग पूल से लेकर कई ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स हैं, जिन्हें लोग खूब एन्जॉय करते हैं। इसके अलावा गर्मी में मिलने वाले फल जैसे आम, लीची, तरबूज आदि से इस मौसम का मजा दोगुना हो जाता है। वहीं गर्मी में कूल-कूल और टेस्टी ड्रिंक्स मजा लेना चाहते हैं तो घर पर ही बनाएं ये सिंपल कॉकटेल। इन रेसिपी के जरिए आप आसानी से कॉकटेल बना सकते हैं।  

मैंगो कॉकटेल
सामाग्री
पिघलाए हुए आम के टुकड़े
लाइम वेजेज
पुदीने के पत्ते
टकीला
लाइम जूस
चीनी

बनाने की विधि:

  • एक बर्तन में पुदीने के पत्ते, चीनी और थोड़ा पानी को अच्छी तरह से मिलाएं। तब तक मिलाते रहें जब तक की पानी अच्छी तरह से घुल न जाएं।
  • अब इसमें उचित मात्रा में टकीला,नींबू का रस, आइस और आम मिलाएं। इन सभी को मिलाने के बाद अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को एक ग्लास में डाल दें और नींबू के कुछ टुकड़ों को ऊपर से जोड़ दें। अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।

वाटरमेलन मोजितो
सामाग्री
चीनी
नींबू के रस
व्हाइट रम
तरबूज के रस

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में चीनी, नींबू के रस और आइस को मिलाकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • अब इसमें तरबूज और रम को अच्छी से मिक्स करें।
  • इसके बाद आइस क्यूब डालकर इसे सर्व करें।

लिची मार्टिनी
सामाग्री
लीची
वोडका या व्हाइट रम
लिची सीरप
आइस

बनाने की विधि

  • लिची मार्टिनी बनाना बेहद आसान है, इसे बनाने के लिए सभी सामाग्री को उचित मात्रा में एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से शेक करें।
  • इसके बाद इसके स्वाद को चेक कर लें। अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।