आज हम आपको बताएंगे फिरनी बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका। फिरनी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक नॉनस्टिक पैन में 1 लीटर दूध लें और उसे 5 से 10 मिनट बॉयल करें अब 50 ग्राम राइस पाउडर डालें और उसे धीमी आंच पर चलाते रहें। आप अपने स्वादानुसार उसमें चीनी डालें, हेल्दी और टेस्टी बनाने के लिए उसमें ड्राई फ्रूट्स डालें, आधा चम्मच इलायची पाउडर डालें, दो से तीन केसर के दाने डालें। इसके बाद आप क्रीमी और मजेदार फिरनी का स्वाद मिट्टी के कुल्लहड़ या कांच की कटोरी में ले सकते हैं। इस वीडियो में आप फिरनी बनाने का तरीका विस्तार से देख सकते हैं।