- राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में नौकरी का मौका आया है। कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट व अन्य पदों पर होगी भर्ती।
- उम्मीदवार सीधे वॉक इन इंटरव्यू के जरिये आवेदन कर सकते हैं, इसी दौरान लोगों का सेलेक्शन भी हो जाएगा।
- वॉक इन इंटरव्यू की तिथि 6 व 7 सितंबर पदानुसार है, उम्मीदवार संबंधित दस्तावेज जरूर लाएं साथ में।
NIOS Recruitment 2021: The National Institute of Open Schooling (NIOS) ने कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। आवेदकों का चयन सीधे साक्षात्कार के माध्यम से होगा। उम्मीदवार 6 व 7 सितंबर को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
NIOS Recruitment 2021 Post Detail - पदों का विवरण, वेतनमान और वॉक इन इंटरव्यू की तिथि
- सीनियर कंसल्टेंट (ऑटिड एंड अकाउंट्स) 71000 रुपये 6 सितंबर
- कंसल्टेंट (विजिलेंस) 51000 रुपये 6 सितंबर
- कंसल्टेंट (योगा एंड वेलनेस) 51000 रुपये 6 सितंबर
- कंसल्टेंट (मीडिया इंजीनियर) 51000 रुपये 7 सितंबर
- कंसल्टेंट (सिविल इंजीनियर) 51000 रुपये 7 सितंबर
- एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (वोकेशनल) 31900 रुपये 7 सितंबर
- एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (टेक्निकल असिस्टेंट) 23210 रुपये 7 सितंबर
NIOS Recruitment 2021 Eligibility in Hindi
- सीनियर कंसल्टेंट: इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/ अकाउंट्स/ सीए में स्नातक, कंप्यूटर की जानकारी व अनुभव
- कंसल्टेंट (विजिलेंस): स्नातक, कंप्यूटर की जानकारी व अनुभव
- कंसल्टेंट (योगा एंड वेलनेस): मास्टर डिग्री, योगा/नैचुरोपैथी में डिप्लोमा व अनुभव
- कंसल्टेंट (मीडिया इंजीनियर): इलेक्ट्रॉनिक्स /कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक, कंप्यूटर का संचालन व हिंदी अंग्रेजी भाषा की जानकारी
- कंसल्टेंट (सिविल इंजीनियर): सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री, कंप्यूटर की जानकारी व अनुभव
- एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (वोकेशनल): बीएड के साथ ग्रेजुएट व अनुभव
- एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (टेक्निकल असिस्टेंट): इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिप्लोमा व अनुभव या निर्धारित अन्य योग्यताएं, जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार नोटिफिकेशन देखें।
NIOS Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
- उम्मीदवार nios.ac.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर आपको दाएं तरफ Announcement नाम का बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें विज्ञप्ति भी मौजूद है।
- यहां आप Walk in interview for the post of Senior Consultant वाले लिंक पर क्लिक कर दें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।
How to apply for NIOS Recruitment 2021 - आवेदन ऐसे करें
इन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू में निर्धारित समय पर उपस्थिति होना होगा। इसके लिए आप आधिकारिक पीडीएफ देखें क्योंकि वहां सबसे नीचे प्रोफॉर्मा दिया गया है। इसे डाउनलोड कर भरें व साथ में शैक्षणिक और अनुभव संबंधित दस्तावेजों को लेकर निम्नलिखित पते पर पहुंचें-
एनआईओएस, ए-24 व 25, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर 62, नोएड 201309