- 26 वर्षीय कोनिका झारखंड के धनबाद की रहने वाली थीं
- पूर्व ओलंपियन जयदीप कर्माकर की अकादमी में ले रही थीं ट्रेनिंग
- इसी साल मार्च में सोनू सूद ने उन्हें गिफ्ट की थी जर्मन रायफल
कोलकाता: नेशनल शूटर कोनिका लायक की बुधवार को कोलकाता में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय महिला निशानेबाज ने आत्महत्या की है।
जयदीप कर्माकर की अकादमी में कर रहीं थी अभ्यास
कोलकाता में कोनिका पूर्व ओलंपियन जयदीप कर्माकर की शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग कर रही थीं। स्थानीय रिपोर्टस के मुताबिक उनका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। हालांकि ये बात अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है कि मामला हत्या का है या खुदकुशी का। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फरवरी में थी शादी, वापस लौटना चाहती थीं धनबाद
मूल रूप से झारखंड के धनबाद से ताल्लुक रखने वाली कोनिका की अगले साल फरवरी में शादी होने वाली थी। वो कोलकाता में खुश नहीं थीं और वापस धनबाद आना चाहती थीं।
सोनू सूद ने तोहफे में दी थी जर्मन राइफल
कोनिका उस वक्त सुर्खियों में आईं थीं जब राष्ट्रीय टीम में चयन होने के बाद भी वो राइफल के अभाव में नेशनल टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाईं थीं। इसके बाद एक समाज सेवक ने उनकी कहानी सोनू सूद को ट्विटर पर टैग की थी। इसके बाद सूद ने उन्हें 2.70 लाख रुपये की नई जर्मन राइफल उपहार में दी थी।