मुख्य बातें
- अब बुल्गारिया फुटबॉल पर कोरोना का आक्रमण
- 16 खिलाड़ी व अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
- यूरोपीय फुटबॉल पर भी दिखा था कोरोना का प्रकोप
सोफिया (बुल्गारिया): बुल्गारिया के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को बताया कि फुटबॉल क्लब चेर्नो मोर के 16 खिलाड़ियों और अधिकारियों को कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाया गया। वर्ना शहर स्थित इस क्लब ने बताया कि उसके 12 खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में है।
क्लब के बयान के मुताबिक, ‘‘दुर्भाग्य से 16 नमूने पॉजिटिव आये है। जो भी खिलाड़ी पॉजिटिव आये है वे पृथकवास पर चले गये है और जरूरी एहतियात बरत रहे है। इतने सारे खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद भी क्लब ने कहा कि वह मंगलवार को होने वाले मुकाबले में खेलेगा। संक्रमित खिलाड़ियों की जगह टीम में जूनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
स्वास्थ्य मंत्री किरिल एनानेव ने कहा कि त्सारस्को सेलो टीम के भी तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले यूरोप में फुटबॉल बहाल हुआ तो वहां भी कोरोना का प्रकोप खतरनाक रूप में नजर आया। कई टीमों के खिलाड़ी संक्रमित हुए और ठीक भी हुए हैं।