लाइव टीवी

CWG 2022: स्क्वाश खिलाड़ी जोशना-संधू की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, सुनयना ने जीता प्लेट फाइनल

Updated Aug 03, 2022 | 19:34 IST

Commonwealth Games 2022: स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, सुनयना कुरुविला ने प्लेट फाइनल जीता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
@Media_SAI
मुख्य बातें
  • बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  • आज गेम्स का छठा दिन है
  • स्क्वाश में भारत के लिए अच्छी खबर

बर्मिंघम: अनुभवी जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की मिश्रित युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की स्क्वाश स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
जोशना और संधू की जोड़ी ने श्रीलंका की येहेनी कुरुप्पु और रविंदु लक्सीरी की जोड़ी को 8-11 11-4 11-3 से हराया।

जोशना और संधू की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने काफी गलतियां करते हुए पहला गेम गंवा दिया लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो गेम आसानी से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले सुनयना कुरुविला ने महिला स्क्वाश प्लेट फाइनल में गयाना की फंग ए फैट पर आसान जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स: 62 साल की उम्र में हैरानी भरा फैसला, सिर्फ इस बात की खातिर कोच बना खिलाड़ी

तेईस वर्षीय सुनयना ने गयाना की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 13-11, 11-2 से शिकस्त दी। मंगलवार को सेमीफाइनल में हारने वाले सौरव घोषाल कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप से भिड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- गोल्ड से चूकने के बाद पीवी सिंधू ने बढ़ाया बैडमिंटन खिलाड़ियों का हौसला, बोलीं- सभी इसपर दें ध्यान