- भारतीय मुक्केबाजी जैसमीन लंबोरिया का सुपर पंच
- जैसमीन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का एक और पदक पक्का
Jaismine Lamboriya, CWG 2022, Women's boxing: भारतीय महिला मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स महिला बॉक्सिंग 60 किलोग्राम वर्ग (लाइटवेट) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जैसमीन ने न्यूजीलैंड की गार्टन ट्रॉय को मात देकर अपना सफर आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की और साथ ही भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और पदक किया।
भारतीय मुक्केबाज जैसमीन और न्यूजीलैंड की मुक्केबाज गार्टन ट्रॉय के बीच हुई इस फाइट में जैसमीन ने 4-1 से अंकों के आधार पर बाजी मारी। इसके साथ ही जैसमीन ने क्वार्टर फाइनल मैच जीता और सेमीफाइनल में एंट्री हासिल की।
गुरुवार को इससे पहले पुरुष मुक्केबाजी में भी भारत का एक पदक पक्का हुआ जब अमित पंघाल ने युगांडा के मुक्केबाज को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त देते हुए फ्लाइवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।