लाइव टीवी

स्विस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे श्रीकांत, जयराम और सौरभ

Kidambi Srikanth
Updated Mar 03, 2021 | 23:46 IST

Swiss Open 2021: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा और अजय जयराम ने स्विस ओपन 2021 के पुरुष सिंगल्स वर्ग के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Loading ...
Kidambi SrikanthKidambi Srikanth
तस्वीर साभार:&nbspPTI
किदांबी श्रीकांत (फाइल)
मुख्य बातें
  • स्विस ओपन 2021
  • स्टार भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत हमवतन समीर वर्मा को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे
  • अजय जयराम और सौरभ वर्मा भी दूसरे राउंड में जगह बनाने में सफल रहे

स्विस ओपन 2021 में चौथी सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हवमतन और सौरभ के भाई समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे और एक मिनट में जीता।

पूर्व विश्व नंबर-1 श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे और एक मिनट में जीता। दूसरे दौर में अब श्रीकांत का सामना फ्रांस के थॉमस रक्सेल से होगा, जिन्होंने अपने दौर के मैच में कनाडा के जियाडोंग शेंग को 21-18, 21-14 से पराजित किया।

विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वल्र्ड नंबर-131 स्विटजरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर को हराया। सौरभ ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में क्रिस्टियन को 21-19, 21-18 से पराजित किया।

दूसरे दौर में सौरभ का सामना आठवीं सीड थाईलैंड के कुनलावुत विदर्तसन से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में ब्राजील के यगोर कोएल्के को 33 मिनट में 14-21, 10-21 से मात दी।

वर्ल्ड नंबर-60 जयराम ने वर्ल्ड नंबर-29 थाईलैंड के सिथिकॉम थॉमसैन को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

हालांकि एचएस प्रणॉय को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स के मार्क केलजोउ ने प्रणॉय को एक घंटे और दो मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 9-21 21-17 से शिकस्त दी।

युगल वर्ग में, भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोन्नपा की जोड़ी ने दूसरी सीड इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया एमेलुएल विडजाजा की जोड़ी को पहले राउंड में दूसरे दौर में जगह बना ली।

विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर पर मौजूद रैंकीरेड्डी और अश्विन की जोड़ी ने विश्व की आठवें नंबर की जोड़ी फैजल और विडजाजा को 38 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया।

दूसरे दौर में रैंकीरेड्डी और अश्विन का सामना इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिथा हैनिंगत्यास मेंटारी की जोड़ी से होगा जिन्होंने पहले दौर में नीदरलैंड की जोड़ी वान डेर लेक और देओबा जिले की जोड़ी को 21-13, 21-15 से हराया। भारतीय जोड़ी ने इससे पहले जनवरी में हुए थाईलैंड ओपन में भी फैजल और विदजाजा की जोड़ी को हराया था।

इस बीच प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को तीसरी सीड इंग्लैंड की जोड़ी मार्कस एलिस और लौरेन स्मिथ ने 39 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। चोपड़ा मार्च 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद पहली बार खेल रहे थे।