लाइव टीवी

PSG vs FCB: मेस्सी और एमबाप्पे के गोल, बार्सिलोना-पीएसजी मुकाबला ड्रॉ हुआ

Lionel Messi against PSG
Updated Mar 11, 2021 | 03:57 IST

Paris Saint Germain vs Barcelona, UEFA Champions League, Round of 16: यूएफा चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 के अहम मैच में बार्सिलोना और पीएसजी ने ड्रॉ खेला जिसमें दोनों टीम के स्टार्स ने एक-एक गोल किया।

Loading ...
Lionel Messi against PSGLionel Messi against PSG
तस्वीर साभार:&nbspAP
पीएसजी के खिलाफ लियोनेल मेस्सी
मुख्य बातें
  • यूएफा चैंपियंस लीग - राउंड ऑफ 16
  • बार्सिलोना और पीएसजी के बीच मैच रहा ड्रॉ
  • लियोनेल मेस्सी और कीलियन एमबाप्पे ने किए गोल

UEFA Champions League: यूरोपीय फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यूएफा चैंपियंस लीग के 'राउंड ऑफ 16' में बुधवार रात सबसे बड़ी टक्कर हुई। मैदान पर आमने-सामने थीं पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और बार्सिलोना (FCB) की टीमें। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ी आपस में टक्कर ले रहे थे। कड़े मुकाबले का नतीजा 1-1 से ड्रॉ रहा।

मैच में पहला गोल 30वें मिनट में पीएसजी की तरफ से उनके युवा स्टार कीलियन एमबाप्पे ने किया। ये गोल पेनल्टी पर आया। इसके बाद बार्सिलोना ने अपने अटैक की रफ्तार बढ़ा दी और इसमें प्रमुख नाम एक बार फिर से लियोनेल मेस्सी ही थे।

मेस्सी ने 37वें मिनट में शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद मैच के अंत तक दोनों टीमों ने खूब प्रयास किया लेकिन दूसरे हाफ में कोई भी गोल नहीं हुआ।