तस्वीर साभार: Twitter
Novak Djokovic and his wife Jelena Djokovic
मुख्य बातें
- रोजर फेडरर के बाद अब नोवाक जोकोविच ने भी दिया बड़ा दान
- सर्बियाई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने फेडरर से भी बड़ी रकम दान की
- जोकोविच का देश सर्बिया भी है कोविड-19 की चपेट में
बेलग्रेड: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने देश सर्बिया में कोरोना वायरस को रोकने में मदद करने के लिये दस लाख यूरो (लगभग आठ करोड़ 27 लाख रुपये) दान कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने स्पेन के दक्षिण में स्थित शहर मारबेला से वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिये यह जानकारी दी जहां राष्ट्रव्यापी बंद के आदेश के कारण वह अभी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
जोकोविच ने कहा, ‘हम यह धनराशि जीवन रक्षक यंत्रों और अन्य स्वच्छता उपकरणों की खरीद के लिये दे रहे हैं।’ सर्बिया में अब तक 450 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं जबकि सात लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर ने स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद के लिये दस लाख स्विस फ्रैंक (लगभग सात करोड़ 81 लाख रुपये) की धनराशि दी थी।