लाइव टीवी

Tokyo Paralympics: सचिन तेंदुलकर ने पैरा एथलीटों को बताया रियल लाइफ हीरो, कहा- देश जीत सकता है इतने मेडल

Updated Aug 23, 2021 | 18:15 IST

Sachin Tendulkar on Para-athletes: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पैरा एथलीटों को रियल लाइफ हीरो बताया है।

Loading ...
तेंदुलकर ने पैरालंपिक खेलों के लिये समर्थन मांगा।
मुख्य बातें
  • टोक्यो पैरालिंपिक 24 अगस्त से शुरू हो रहे हैं
  • सचिन ने पैरालंपिक खेलों के लिये समर्थन मांगा
  • उन्होंने कहा- भारत 10 से ज्यादा मेडल जीत सकता है

मुंबई: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पैरा खिलाड़ियों को ‘वास्तविक जीवन के नायक’ करार देते हुए देशवासियों से टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की। पैरालंपिक खेल मंगलवार से शुरू होंगे। तेंदुलकर ने सोमवार को बयान में कहा, 'यह पैरालंपिक खेलों का समय है और मैं सभी भारतीयों से टोक्यो खेलों में भाग ले रहे देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं।'

'जज्बा है तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है'

तेंदुलकर ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों का सफर सीख देता है कि यदि जज्बा है और दृढ़ संकल्प है तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि ये महिलाएं और पुरुष विशेष क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिये वास्तविक जीवन के नायक हैं।' तेंदुलकर ने कहा, 'उनकी जीवन यात्रा से हमें सीख मिलती है कि महिलाएं और पुरुष अपने जुनून, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ क्या कर सकते हैं और हम सभी के लिये प्रेरणा का काम कर सकते हैं।'

'प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करना जरूरी'

उन्होंने कहा कि पैरालंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करना जरूरी है भले ही परिणाम कुछ भी रहे। तेंदुलकर ने कहा, 'मेरा मानना है कि यदि हम अपने पैरालंपिक खिलाड़ियों को उसी तरह से समर्थन दे सकते हैं जैसा हम अपने ओलंपिक नायकों और क्रिकेटरों को देते रहे हैं तो हम बेहतर समाज स्थापित कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'और केवल पदक विजेताओं का ही नहीं बल्कि सभी का हौसला बढ़ाना आवश्यक है। पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे सभी 54 खिलाड़ियों में से प्रत्येक पदक नहीं जीत पाएगा।'

'इस बार 10 से अधिक पदक जीत सकते हैं'

तेंदुलकर ने उम्मीद जताई कि इस बार भारत पैरालंपिक में अधिक पदक जीतने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा, 'मैं पढ़ रहा हूं कि हम इस बार 10 से अधिक पदक जीत सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम और पदक जीतेंगे। रियो में हमने चार पदक जीते थे। यदि इस बार हम 10 से अधिक पदक जीतते हैं तो यह बहुत बड़ा बदलाव होगा जिसका हम सभी को जश्न मनाना चाहिए।'