- अचंत शरत कमल ने फिर किया कमाल
- 10वीं बार जीता राष्ट्रीय सीनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब
- शरत कमल का भारतीय टेबल टेनिस जगत पर कब्जा बरकरार
स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्य चैम्पियनशिप में जी साथियान को 4 . 3 से हराकर दसवीं बार राष्ट्रीय खिताब जीत लिया। 39 वर्ष के शरत कमल ने 7-11, 12-10, 9-11, 7-11, 12-10, 11-9, 11-6 से जीत दर्ज की।
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ दसवां खिताब खास है और पहले खिताब की तरह ही इसे भी मैं हमेशा याद रखूंगा।’’ महिला एकल फाइनल में श्रीजा अकुला ने मोउमा दास को 4-1 से हराकर पहली बार खिताब जीता । वह खिताब जीतने वाली तेलंगाना की पहली खिलाड़ी बन गई। पिछले साल उन्हें फाइनल में मनिका बत्रा ने हराया था।
पुरुष युगल फाइनल में आरबीआई के सौरव साहा और वेसले डो रोसारियो ने सौम्यजीत घोष और जुबिन कुमार को 3-2 से हराया। महिला युगल में रेलवे की श्रीजा और अयिका ने आरएसपीबी की तेकेमे सरकार और प्राप्ती सेन को 3-2 से मात दी। मिश्रित युगल में आकाश पाल प्राप्ती सेन ने हरियाणा के सौम्यजीत घोष और सुहाना सैनी को 3-1 से हराया।