- ड्वेन द रॉक जॉनसन और डैनी गार्सिया की बेटी हैं सिमोन जॉनसन
- 18 साल की सिमोन डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास में चौथी पीढ़ी की पहली सुपरस्टार बनने की राह पर
- द रॉक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के लिए एक बेहद इमोशनल मैसेज लिखा
न्यूयॉर्क: 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन ड्वेन द रॉक जॉनसन और डैनी गार्सिया की बेटी सिमोन जॉनसन ने WWE सुपरस्टार बनने की ट्रेनिंग ओरलांडो के WWE परफॉर्मेंस सेंटर में शुरू कर दी है। 18 साल की सिमोन डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास में चौथी पीढ़ी की पहली सुपरस्टार बनने की राह पर हैं।
सिमोन के परदादा और दादा डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर्स हाई चीफ पीटर मैविया और रॉकी जॉनसन व उनके पिता ड्वेन द रॉक जॉनसन सभी का डब्ल्यूडब्ल्यूई में कनेक्शन है। टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ट्रिपल एच ने कहा, 'सिमोन जॉनसन के जुनून और शानदार प्रयासों का नतीजा है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर में दुनिया के दिग्गज एथलीटों के साथ ट्रेनिंग करेंगी।'
ट्रिपल एच ने आगे कहा, 'सिमोन के पास न सिर्फ डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रति अपना जोश दिखाने का मौका है, लेकिन वह अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाएंगी व डब्ल्यूडब्ल्यूई की पहली चौथी पीढ़ी की सुपरस्टार बनेंगी।' जॉनसन परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान कई दिग्गजों से कोचिंग लेंगी, जिसमें स्क्वायर्ड सर्किल के हेड कोच मैट ब्लूम और सहायक हेड कोच सारा अमाटो शामिल हैं।
ब्लूम ने कहा, 'सिमोन को पता है कि उन्हें बहुत कुछ सीखना है। वह कोच के दिमाग और अनुभवी सुपरस्टार्स से सीखने को लालायित हैं। वह आराम करने वालों में से नहीं है। कम समय में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।' वहीं अमाटो ने कहा, 'सिमोन बहुत अच्छी लड़की है। वह स्पंज के जैसी है, बहुत प्यारी। उसे पता है कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और कई समझौते करने होंगे। मुझे उससे बहुत उम्मीदें हैं।'
इस समय ड्वेन द रॉक जॉनसन से ज्यादा गौरवशाली पिता शायद ही कोई हो। उनकी बेटी सिमोन सुपरस्टार बनने की राह पर चल पड़ी हैं। ऐसे में द रॉक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के लिए एक बेहद इमोशनल मैसेज लिखा है।
द रॉक ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'सपने सिर्फ सपने देखने वालों के लिए नहीं होते। मेरी पहली बेटी सिमोन जॉनसन को आधिकारिक रूप से डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ जुड़ने पर शुभकामनाएं। वह चौथी पीढ़ी की पहली सुपरस्टार बनने की राह पर आगे बढ़ चुकी है। हमारे परिवार का नाम गर्व के साथ आगे लेकर चल रही है। मगर आपकी राह आपकी ही होगी। इसकी निर्माणकर्ता आप खुद होंगी। आप खुद कमाएंगी और इसकी मालिक बनेंगी। आप पर बहुत गर्व है। अपने सपने को जिएं। चलिए काम कीजिए।'