- अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल प्राइम मेंबर्स के लिए चल रही है
- आज आधी रात (12 AM) से सभी के लिए ओपन हो जाएगी
- अमेजन इस साल सैकड़ों डील और बंडल ऑफर दे रही है
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020 की सेल अब प्राइम मेंबर्स के लिए ओपन हो चुकी है। महीने भर चलने वाली त्योहारी सीजन की सेल आज आधी रात (12 AM) से सभी के लिए शुरू हो जाएगी। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इस साल सैकड़ों डील और बंडल ऑफर दे रही है, लेकिन ये सभी आपके के लायक नहीं भी हो सकते हैं। ज्यादातर लोग मोबाइल फोन, टीवी, हेडफोन, अमेजन डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स चीजें पसंद करते हैं।
अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020 की सेल के लिए, अमेजन ने एचडीएफसी बैंक के साथ गठजोड़ किया है ताकि बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10% एक्स्ट्रा तत्काल छूट प्रदान की जा सके। मिनिमम 5,000 रुपए का ऑर्डर करने पर क्रेडिट कार्ड 1,750 रुपए की छूट, डेबिट कार्ड पर 1,250 रुपए छूट मिलेगी। सुनिश्चित करें कि आप उपलब्ध बंडल ऑफर का उपयोग करते हैं, जो एक्सचेंज डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के रूप में आते हैं, जो कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival sale) के दौरान आपके द्वारा खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट के प्रभावी मूल्यों को कम करने के लिए हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020 की बेस्ट डील
- अमेजन पर आज ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान Apple का iPhone 11 47,999 रुपए में मिल रहा है जबकि MRP 64,900 रुपए है। आपको एयरपोड, पावर एडप्टर भी मिलेंगे।
- अमेजन पर आज ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान OnePlus 8 (6GB, 128GB) 39,999 रुपये में बिक रहा है। जबकि MRP 41,999 रुपए है। HDFC बैंक के क्रेडिट/डेविट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। यह अधिकतम 1,750 रुपए होगी।
- सैमसंग का गैलेक्सी M51 (Samsung Galaxy M51) अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का एक हिस्सा है। यह सेल के दौरान 22,499 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि MRP 28,999 रुपए है।
- Oppo A52 ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अमेजन पर 15,990 रुपए में मिल रहा है जबकि MRP 20,990 रुपए है।
- हाल ही में लॉन्च किया गया Samsung Galaxy S20 FE अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 45,999 रुपए में मिल रहा है। अगर आप एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 4,000 रुपए की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रो रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) प्रो को लॉन्च के बाद पहली बार छूट मिली रही है। यह 12,999 रुपए में मिल रहा है जबकि MRP 14,999 रुपए है।
इसके अलावे कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। इसके बारे में विशेष जानकारी के लिए अमेजन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहां तमाम प्रोडक्टस के फीचर्स, कीमतें मिल जाएंगी। जिससे आपको प्रोडक्ट्स को चयन करने में आसानी होगी।