लाइव टीवी

Zoom ने ऑनलाइन इवेंट्स के लिए लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म-onZoom

Updated Oct 16, 2020 | 11:26 IST

वीडियो मीटिंग ऐप जूम ने एक नया ऑनलाइन इवेंट प्लेटफॉर्म-ऑनजूम के लॉन्च करने का ऐलान किया है।

Loading ...
जूम

सैन फ्रांसिस्को : वीडियो मीटिंग ऐप जूम ने एक नया ऑनलाइन इवेंट प्लेटफॉर्म-ऑनजूम के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म उन पेड यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जो इसके माध्यम से फिटनेस क्लासेज, कन्सर्ट्स, स्टैंडअप और म्यूजिक लेसंस जैसे इवेंट्स क्रिएट, होस्ट और मोनेटाइज कर सकते हैं। इस नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से मेजबान अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं और अपनी पहुंच नए ऑडिएंस तक कर सकते हैं।

जूम ने अपने नए प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए यूजर्स को कई सुविधाएं दी हैं। जैसे कि वे इस पर टिकट गिफ्ट कर सकते हैं और साथ ही साथ एक अटेंडी डैशबोर्ड भी क्रिएट कर सकते हैं।

जूम ने कहा है कि नए प्लेटफॉर्म की सेवाएं बुधवार से अमेरिकी यूजर्स के लिए पब्लिक बेटा पर उपलब्ध हो गई हैं।