- सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन्स, TVs और लार्ज अप्लायंसेज पर मिलने वाली मेजर डील्स के बारे में जानकारी दी है
- Samsung Galaxy M12 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,550 रुपये में खरीद पाएंगे
- Xiaomi 11 Lite NE 5G को ग्राहक 26,999 रुपये की जगह 21,499 रुपये में अपना बना सकेंगे
Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत 17 जनवरी से होने वाली है। फिलहाल सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन्स, TVs और लार्ज अप्लायंसेज पर मिलने वाली मेजर डील्स के बारे में जानकारी दी है। अमेजन ने पहले ही ये बता दिया था कि स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर ग्राहकों को 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
सेल में उपलब्ध होने वाली बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में बात करें तो ग्राहक OnePlus 9 Pro को 64,999 रुपये की जगह 54,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसी तरह OnePlus 9 सेल में मौजूदा 54,999 रुपये की जगह 41,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, ग्राहक OnePlus 9R को 39,999 रुपये की जगह 33,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
OnePlus का ये नया फोन पावरफुल प्रोसेसर और 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान ग्राहक Samsung Galaxy M12 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,550 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, Samsung Galaxy M32 की बिक्री 20,999 रुपये की जगह 15,749 रुपये में होगी। Redmi Note 10S 8GB + 128GB को ग्राहक 1,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
इसी तरह Xiaomi 11 Lite NE 5G को ग्राहक 26,999 रुपये की जगह 21,499 रुपये में अपना बना सकेंगे। ग्राहक अमेजन पर जाकर कई और स्मार्टफोन डील्स को चेक कर सकते हैं। आपको बता दें इन डील्स में SBI बैंक ऑफर्स शामिल हैं। साथ ही आपको बता दें कि अमेजन प्राइम मेंबर्स क डील्स का एक्सेस 24 घंटे पहले मिलेगा।
5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Vivo का मस्त फोन भारत में लॉन्च, कीमत 12,990 रुपये
सेल में मिलने वाली कुछ TV डील्स की बात करें तो Redmi 32-inch Smart TV को ग्राहक 10,500 रुपये के भारी भरकम डिस्काउंट के बाद 13,499 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, 50-इंच Redmi X50 Smart TV को ग्राहक 12,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, सेल में 43-inch OnePlus Y1 full-HD TV को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे।