- Vivo Y21e के सिंगल 3GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है
- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है
Vivo Y21e को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है, ताकी खतरनाक ब्लू लाइट से आंखों को बचाया जा सके।
Vivo Y21e के सिंगल 3GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। वीवो के इस नए स्मार्टफोन को वीवो ऑनलाइन स्टोर और देशभर के सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसे डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
OnePlus का ये नया फोन पावरफुल प्रोसेसर और 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Vivo Y21e के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD Halo फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। साथ ही इसमें 2MP का एक मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।
इस YouTube वीडियो ने बनाया इतिहास, 1000 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया
Vivo Y21e की इंटरनल मेमोरी 64GB की है और इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यहां रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है।