- नए iPhone SE 5G (2022) का डिजाइन पुराने 2020 मॉडल जैसा ही है
- इसके बैक में सिंगल कैमरा मौजूद है
- ये A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है
Apple के नए iPhone SE 5G (2022) को 30,000 रुपये से कम मे खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। India iStore पर ये डिवाइस 28,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। इस नए iPhone SE को हाल ही में 43,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी ग्राहकों को सीधे 15 हजार रुपये के डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
India iStore पर iPhone SE 5G (2022) पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इस कैशबैक का फायदा ग्राहकों को ICICI, Kotak और SBI बैंक पर मिलेगा। साइट के मुताबिक कैशबैक का अमाउंट ट्रांजैक्शन के बाद 120 दिन के अंदर आ जाएगा। कैशबैक ऑफर का फायदा ग्राहकों को EMI और नॉन-EMI ट्रांजैक्शन्स दोनों पर ही मिलेगा।
10MP कैमरा वाले Redmi के इस मिड-रेंज फोन की भारत में आज पहली सेल, यहां से खरीदें
इसके अलावा स्टोर पर ग्राहकों को 10,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही 3,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। ऐसे में टोटल एक्सचेंज अमाउंट 13,000 रुपये हो जाएगा। इससे फोन की प्रभावी कीमत कैशबैक के साथ 28,900 रुपये हो जाएगी। आपको बता दें एक्सचेंज के लिए मैक्जिमम अमाउंट का मिलना फोन के मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करता है।
iPhone SE 5G के लिए 28,900 रुपये की प्रभावी कीमत 64GB वेरिएंट के लिए है। अगर आप नए iPhone पर India iStore पर मिल रहे सभी ऑफर्स का फायदा उठा पाते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी डील साबित होगी। क्योंकि, आपको लेटेस्ट A15 Bionic प्रोसेसर वला नया 5G iPhone सही कीमत पर मिल जाएगा।
डुअल कैमरा सेटअप और तगड़ी बैटरी के साथ ये नया फोन लॉन्च, कीमत 6,499 रुपये
नए iPhone SE 5G (2022) का डिजाइन पुराने 2020 मॉडल जैसा ही है। इसमें फिजिकल बटन के साथ 4.7-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक में सिंगल कैमरा मौजूद है।