- Nearby Share फीचर की मदद से दो एंड्रॉयड यूजर्स आपस में बेहद आसानी से फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं
- इस फॉर्मेट का उपयोग तब किया जाता है जब दो यूजर्स आमने-सामने हों
- इससे पूरी तरह ऑफलाइन होने पर भी तेजी से फाइल्स ट्रांसफर किए जा सकते हैं
Google एंड्रॉयड फोन्स में फाइल्स तेजी से ट्रांसफर करने के लिए Nearby Share का फीचर ऑफर करता है। इससे यूजर्स दूसरे एंड्रॉयड यूजर्स को तेजी से फोटोज, वीडियो और ऐप्स तक ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इसमें यूजर्स को आमने-सामने होना जरूरी है। ये फीचर Apple Airdrop की तरह काम करता हैष
क्या होता है Nearby Share फीचर?
Nearby Share फीचर की मदद से दो एंड्रॉयड यूजर्स आपस में बेहद आसानी से फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस फॉर्मेट का उपयोग तब किया जाता है जब दो यूजर्स आमने-सामने हों और वे एक दूसरे को फोटो-वीडियो या कोई हेवी फाइल भेजना चाहें।
नए iPhone SE 5G 2022 को 28,900 रुपये में ऐसे खरीदें, यहां मिल रही है डील
Nearby Share फीचर कैसे करता है काम?
Apple Airdrop की तरह Nearby Share भी दो यूजर्स के बीच पीयर-टू-पीयर WiFi नेटवर्क सेट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्शन का इस्तेमाल करता है। यानी इसमें यूजर्स को मोबाइल डेटा या WiFi नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, दोनों ही यूजर्स को WiFi और ब्लूटूथ ऑन जरूर रखना होता है। इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि इससे पूरी तरह ऑफलाइन होने पर भी तेजी से फाइल्स ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
डुअल कैमरा सेटअप और तगड़ी बैटरी के साथ ये नया फोन लॉन्च, कीमत 6,499 रुपये
Nearby Share की मदद से ऐसे शेयर करें फाइल्स:
- सबसे पहले अपने फोन में Google का फाइल्स ऐप ओपन करें।
- यहां आपको बॉटम राइट में शेयर आइकन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप एक पेज पर जाएंगे जहां आपको सेंड और रिसीव वाले दो ऑप्शन नजर आएंगे।
- इसके बाद जैसे ही आप सेंड सेलेक्ट करेंगे, आप एक पेज पर जाएंगे। यहां से आपको उसे सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- इसके बाद फोन Nearby डिवाइस को सर्च करेगा, जिस पर आप फाइल्स ट्रांसफर करेंगे।