- ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 1,999 रुपये में सीमित समय के लिए खरीद पाएंगे
- ग्राहकों को वॉच के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी
- इसकी बैटरी 260mAh की है
Dizo Watch 2 Sports स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये Realme टेकलाइफ सब-ब्रैंड Dizo की तरफ से नया वियरेबल है। Dizo Watch 2 में 110 से ज्यागा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस भी मौजूद है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है।
Dizo Watch 2 Sports की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 1,999 रुपये में सीमित समय के लिए खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 8 मार्च को होगी। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक क्लासिक ब्लैक, डार्क ग्रीन, गोल्डन पिंक, ओशियन ब्लू, पैशन रेड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। ग्राहकों को वॉच के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।
Instagram चलाते हैं तो इस स्कैम से बच कर रहें, वर्ना हैक हो जाएगा अकाउंट
Dizo Watch 2 Sports के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 240x280 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.69-इंच TFT टच डिस्प्ले दिया गया है। यहां 150 कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी दिए गए हैं। Dizo Watch 2 Sports में 110 इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।
Realme Dizo की इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल पीरियड ट्रैकर, स्टेप काउंटर, कैलोरी ट्रैकर, वाटर ड्रिंकिंग रिमाइंडर और सिडेंट्री रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
Digi Locker ऐप पर ऐसे अपलोड करें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, कहीं से भी करें एक्सेस
इसकी बैटरी 260mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी। ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है। Dizo Watch 2 Sports में म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल्, रिमोट कैमरा शटर, स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, कॉल रिजेक्शन फीचर, अलार्म और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ये 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट भी है।