लाइव टीवी

Happy Janmashtami 2022 Instagram Stickers Wishes: इंस्टाग्राम पर GIFs और स्टिकर्स के जरिए ऐसे करें विश

Updated Aug 19, 2022 | 20:30 IST

Happy Krishna Janmashtami 2022 How To Wish On Instagram: भारत में हर साल जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपनों को विश करते हैं। आजकल बहुत सारे लोग आजकल इंस्टाग्राम का भी उपयोग करते हैं। ऐसे में हम यहां आपको इंस्टाग्राम पर क्रिएटिव तरीके से GIFs और स्टिकर्स के जरिए विश करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • भारत में कल है जन्माष्टमी
  • इंस्टाग्राम है आजकल पॉपुलर
  • जानें GIFs के जरिए विश करने का तरीका

Happy Krishna Janmashtami 2022 How To Wish On Instagram: देशभर में हर साल जन्माष्टमी की धूम होती है। इस बार भी हर गली में भगवान श्री कृष्ण के नाम की गूंज है। जन्माष्टमी वाले दिन देशभर में दही हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन भी आज किया जा रहा है। इस मौके पर लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई भी देते हैं। आजकल सोशल मीडिया का काफी लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बधाई देने के लिए पहली चॉइस सोशल मीडिया ही होता है।

सोशल मीडिया में मैसेजिंग के लिए खासतौर पर वॉट्सऐप फेमस है। लेकिन, आजकल बहुत सारे लोग आजकल इंस्टाग्राम का भी उपयोग करते हैं। ऐसे में हम यहां आपको इंस्टाग्राम पर GIFs और स्टिकर्स के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

Happy Krishna Janmashtami 2022: अपने फोन पर ऐसे सेट करें भगवान श्री कृष्ण का वॉलपेपर

ऐसे करें इंस्टाग्राम में स्टिकर्स के जरिए विश: 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर से आपको मैसेंजर पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद आपके रिसेंट कन्वर्सेन ओपन हो जाएंगे। 
  • आप इनमें से किसी भी चैट को सेलेक्ट कर सकते हैं या टॉप से सर्च बार से किसी का भी नाम सर्च कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको उस संबंधित व्यक्ति के चैट को ओपन करना होगा, जिन्हें आप विश करना चाहते हैं। 
  • चैट ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में इमोजी आइकन दिखाई देगा। 

Happy Krishna Janmashtami: बदलें अपनी DP, ऐसे डाउनलोड करें अच्छी तस्वीरें

  • इस आइकन में टैप करते ही स्टिकर्स और GIFs के ऑप्शन आपको अगल-बगल दिखाई देंगे। 
  • इसके बाद आपको इस अंदर ही सर्च में जाकर Krishna लिखकर सर्च करना है। 
  • फिर रिजल्ट में से किसी भी एक को आप सेलेक्ट कर सकते हैं और भेज सकते हैं। 
  • वहीं, GIF के लिए आपको GIF का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। 

ध्यान रहे कि आप ऐप का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हों।