मुख्य बातें
- 19 अगस्त को है जन्माष्टमी
- कुछ जगहों पर आज भी मनाया जा रहा है उत्सव
- यहां जानें फोन पर वॉलपेपर सेट करने का तरीका
Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes Images, Wallpapers, Whatsapp Status: हर बार की तरह इस बार भी जन्माष्टमी का पर्व पूरे धूम-धाम से भारत में 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। हालांकि, कुछ जगहों पर कल यानी 18 अगस्त को भी मनाया गया। चूंकि, आजकल हर हाथ में फोन होता है तो ज्यादातर लोग वॉलपेपर भी जन्माष्टमी के लिए खास तौर पर करना चाहते हैं। अगर आप भी भगवान श्री कृष्ण का वॉलपेपर अपने फोन में सेट करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।
एंड्रॉयड में ऐसे करें सेट:
- सबसे पहले किसी ऐप के जरिए भगवान श्री कृष्ण या जन्माष्टमी वाले वॉलपेपर को फोन की गैलरी में सेव करें।
- इसके बाद फोन की गैलरी को ओपन करें।
- गैलरी में उस तस्वीर को खोजें जिसे आप वॉलपेपर के तौर पर यूज करना चाहते हैं।
- इसके बाद इमेज में से थ्री-डॉट्स के जरिए सेटिंग में जाएं और Set as wallpaper पर टैप करें।
Happy Krishna Janmashtami: बदलें अपनी DP, ऐसे डाउनलोड करें अच्छी तस्वीरें
- इसे टैप करने पर आपको होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन या ऑलवेज ऑन डिस्प्ले होने पर उसका भी ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके बाद केवल आपको कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करना है और आपका काम हो जाएगा।
iPhone में ऐसे करें सेट:
- एंड्रॉयड की ही तरह यहां भी सबसे पहले आपको भगवान श्री कृष्ण या जन्माष्टमी वाले वॉलपेपर को फोन की गैलरी में सेव करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा।
- इसके बाद वॉलपेपर पर टैप करना होगा।
- फिर Choose a New Wallpaper पर टैप करना होगा।
- इसके बाद folder को सेलेक्ट करना होगा।
Happy Janmashtami 2022: WhatsApp पर GIFs के जरिए दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, जानें तरीका
- इसके बाद आपको भगवान श्री कृष्ण या जन्माष्टमी वाले वॉलपेपर को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद Set पर टैप करना होगा।
- इसके बाद Set Home Screen, Set Lock Screen या Set Both में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।