- आजकल काफी लोग वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं
- जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी पर मनाई जाती है
- यहां जानें HD वॉलपेपर डाउनलोड करने का तरीका
appy Krishna Janmashtami 2022 How To Download HD Image For DP: भारत में इस बार जन्माष्टमी 19 अगस्त यानी आज मनाई जा रही है। कुछ जगहों पर आज यानी 18 अगस्त को इस पर्व को मनााया गया। जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी पर मनाया जाता है। इस मौके पर भक्त उपवास रखते हैं। साथ ही आजकल चूंकि सोशल मीडिया का चलन है इसलिए डिस्प्ले पिक्चर को भी बदला जाता है।
अगर आप भी उनमें से हैं जो वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं और इस जन्माष्टमी अपनी DP को भगवान श्री कृष्ण को समर्पित करना चाहते हैं। तो हम यहां आपको तरीके बताने जा रहे हैं, जहां से आप अच्छी तस्वीर डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी DP बदल सकते हैं।
Happy Janmashtami 2022: WhatsApp पर GIFs के जरिए दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, जानें तरीका
ऐसे करें इमेज डाउनलोड:
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको टॉप सर्च बार पर Lord Krishna HD Wallpaper लिखना होगा।
- आप चाहें तो Krishna Wallpaper for Janmashtami भी लिख सकते हैं।
- इसके बाद आपको किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- ऐप के डाउनलोड या इंस्टॉल होने के बाद आप यहां अपनी पसंद का वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
- आपसे इसके लिए आपकी गैलरी का परमिशन ऐप मांग सकते हैं।
- साथ ही ये भी ध्यान रखें कि ऐसे ऐप्स काफी ads के साथ आते हैं तो सावधानीपूर्वक क्लिक करें।
Janmasthami WhatsApp wishes stickers: स्टिकर्स के जरिए अपनों को दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
WhatsApp में ऐसे बदलें DP:
- सबसे पहले अपने में वॉट्सऐप पर जाएं।
- यहां टॉप राइट कॉर्नर से सेटिंग्स में जाएं।
- इसकी बाद अपनी DP पर टैप करें।
- फिर यहां कैमरे का आइकन नजर आएगा। इस पर टैप करें।
- इसके बाद आपको गैलरी से फोटो चेंज करने का ऑप्शन मिल जाएगा।