- सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है इंस्टाग्राम।
- हर उम्र के लोग इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना पसंद करते हैं।
- इन स्टेप्स के जरिए मोबाइल में बनाए इंस्टाग्राम अकाउंट।
सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक हैं इंस्टाग्राम। लोग यहां अपने वीडियो और फोटो शेयर करना खूब पसंद करते हैं। खास बात है कि ऐप समय-समय पर अपने नए फीचर्स के साथ आता रहता है। वहीं इंस्टाग्राम फिल्टर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है, जहां लोग फोटो और वीडियो खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर करते हैं। इसके अलावा आप जिसे चाहे उसे अपने उस तस्वीर और वीडियो के साथ टैग भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप स्टोरीज में भी फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के लेटेस्ट फीचर की बात करें तो इन दिनों स्टोरी में फोटो के साथ म्यूजिक भी जोड़ना ट्रेंड में है। वहीं इंस्टाग्राम के इस फीचर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हर उम्र के लोग इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना पसंद करते हैं, यही नहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार तक इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं। अपनी फिल्मों के रिलीज डेट से लेकर गाने तक की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए देते हैं।
वहीं यह ऐप लोगों के बीच टैलेंट दिखाने का एक प्लैटफॉर्म बन गया है। जहां लोग फैशन से लेकर रेसिपी तक को इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए शेयर करते रहते हैं। कमाई का जरिया बनने के अलावा आप इंस्टाग्राम पर फेवरेट स्टार के फैशन सेंस को यहां फॉलो कर सकते हैं। वहीं लॉकडाउन की इस परिस्थिति में इंस्टाग्राम पर कई ऐसे चैलेंज ट्रेंड करते रहे हैं। घर पर रहते हुए इंस्टाग्राम पर ये चैलेंज लोगों के लिए यह एक फन एक्टिविटी बन गया है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम का हैशटैग फीचर कुछ ऐसा है जो इस ऐप को दूसरों से अलग बनाता है और आप अपनी तस्वीरों और वीडियो में फिल्टर भी जोड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बनाया है, तो जल्द बना लें।
इन स्टेप्स के जरिए मोबाइल में बनाए इंस्टाग्राम अकाउंट
- गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करें।
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें।
- ईमेल या फोन नंबर ऑप्शन के साथ साइन अप पर क्लिक करें।
- अपना ईमेल आईडी डालें। एक यूजर्स का नाम दर्ज करें, इसके बाद आपको एक पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- बायो, प्रोफाइल पिक्चर जैसी अपनी प्रोफाइल जानकारी भरें और नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
- अगर आप फेसबुक के साथ लॉगिन चुनते हैं, तो आपको अपना फेसबुक अकाउंट विवरण दर्ज करना होगा।
इन स्टेप्स के जरिए डेस्कटॉप में बनाएं इंस्टाग्राम अकाउंट
- सबसे पहले अपना ब्राउजर खोलें और instagram.com दर्ज करें।
- आप अपना मोबाइल या ईमेल एड्रेस दर्ज कर सकते हैं और अपना पूरा नाम, पसंदीदा यूजर नाम और एक पासवर्ड चुन सकते हैं और अब अगले पर क्लिक करें।
- आप अपने फेसबुक क्रेडेंशियल दर्ज कर के फेसबुक अकाउंट से भी लॉग इन कर सकते हैं।