- इंस्टाग्राम पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप में से एक हैं।
- इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो शेयर करना लोगों को बेहद पसंद है।
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
इंस्टाग्राम पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप में से एक हैं, जहां लोग फोटो, वीडियो शेयर करना खूब पसंद करते हैं। युवाओं के बीच इंस्टाग्राम को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। फोटो, वीडियो शेयर करने के अलावा अब यह टैलेंट दिखाने का एक जरिया बन गया है। जी हां, आए दिन फैशन वीडियो के अलावा नए-नए रेसिपी के वीडियो ट्रेंड होते रहते हैं। इंस्टाग्राम के जरिए आप अपने फेवरेट स्टार को भी फॉलो कर सकते हैं। कई ऐसे इंस्टाग्राम यूजर्स हैं, जो एप्लीकेशन को मोनोटाइज कराते हैं।
एंटरटेनमेंट करने के अलावा एप्लीकेशन काफी अधिक समय लेता है। ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की इच्छा होती है। इसके अलावा जब आपका अकाउंट हैक हो जाए या फिर आप एक से अधिक अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। अकाउंट डिलीट होने के बाद यूजर्स दोबारा उसी यूजर नेम से साइनअप नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा उसी यूजर नेम से दूसरा अकाउंट नहीं बना पाएंगे।
एक बार अकाउंट डिलीट होने के बाद प्रोफाइल वीडियो कमेंट लाइक्स सबकुछ डिलीट हो जाएगा। डिलीट किया जा चुका अकाउंट इंस्टाग्राम पर री-एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम से ब्रेक लेना चाहते हैं तो अकाउंट डिसेबल कर सकते हैं। वहीं अगर आप हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इन तरीकों के जरिए डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स
- सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें या फिर आप इंस्टाग्राम ऐप से भी अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
- इसके बाद मेनू में वजह चुनने का ऑप्शन आएगा, वजह बताने के बाद ही स्थायी रूप से अकाउंट हटाने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- 'परमानेंटली डिलीट माई अकाउंट' पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
अगर आप अलग अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें
- 'डिलीट योर अकाउंट' पेज के टॉप-दाईं ओर यूजर्स के नाम पर क्लिक करें।
- यूजर्स के नाम के आगे क्लिक करें या टैप करें और 'लॉग आउट' ऑप्शन को चुनें।
- उस अकाउंट को वापस लॉग इन करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं और उपरोक्त निर्देशों का पालन करें।