- Assembly Election 2022 के दिन अब नजदीक आ गए हैं
- अगले महीने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव शुरू होने वाले हैं
- e-EPIC आपके फिजिकल वोटर ID कार्ड का एक (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) PDF वर्जन है
Assembly Election 2022 के दिन अब नजदीक आ गए हैं। ऐसे में कोरोना काल में दूरी बनाए रखने के लिए अपना वोटर ID कार्ड अपने फोन में डाउनलोड बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने e-EPIC (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) प्रोग्रोम को पिछले साल पेश किया था।
अगले महीने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव शुरू होने वाले हैं। ऐसे में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए सेवा का लाभ उठाने की सिफारिश की गई है।
कॉल या SMS के जरिए ऐसे ब्लॉक करें अपना SBI डेबिट कार्ड, जानें तरीका
e-EPIC आपके फिजिकल वोटर ID कार्ड का एक (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) PDF वर्जन है। इसे मोबाइल डिवाइस में सिंगल क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर चाहें तो e-EPIC को अपने फोन में सेव कर सकते हैं या Digi locker में अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि वोटर ID का उपयोग मतदान के अलावा एड्रेस प्रूफ या किसी दूसरे वेरिफिकेशन प्रोसेस दौरान भी किया जाता है।
डिजिटल वोटर ID ऐसे करें डाउनलोड (How to download a digital voter card):
- - पहले https://voterportal.eci.gov.in पर जाएं।
- - फिर डाउनलोड E-EPIC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- - इसके बाद अपना e-EPIC नंबर एंटर करें और वन टाइम पासवर्ड (OTP) एंटर करें जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- - इसके बाद डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें।
Laptop यूजर? क्या आप जानते हैं ये बेसिक शॉर्टकट Keys?
देश के हर मतदाता का EPIC नंबर होता है और वो e-EPIC कार्ड को अपने स्मार्टफोन में ऊपर बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकता है।