- कई सारे पीडीएफ फाइल को एअक साथ मर्ज करके एक फाइल बनाया जा सकता है
- ट्रांसफर करने में सुविधा होने के लिए कई सारे पीडीएफ फाइल को एक में किया जाता है
- इसके लिए कई तरीके हैं जो अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग हैं
पीडीएफ फाइल्स को एक साथ कंबाइन करने के दर्जनों तरीके हैं। अगर आपको एक साथ कई पीडीएफ फाइल्स भेजने हैं तो इन फाइल्स को अलग-अलग भेजने से अच्छा है कि इन सभी को एक में ही कंबाइन कर दें और भेज दें ये ज्यादा आसान व सुविधाजनक होता है। ऐसा करने से आपको एक-एक करके अलग-अलग पीडीएफ फाइल ओपन नहीं करनी पड़ती है और एक साथ एक ही फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं। आज हम आपको इसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप कंप्यूटर या फोन पर एक ही फाइल में एक से अधिक पीडीएफ कैसे कंबाइन कर सकते हैं।
पीडीएफ ऑनलाइन मर्ज
पहला तरीका हम जो आपको बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको अपने फोन या डिवाइस पर कोई थर्ड पार्टी एप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। ये मेथड पूरी तरह से फ्री है और सभी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ये काम कर सकता है। ये है स्टेप
- इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर ilovepdf.com वेबसाइट ओपन करें और पहला ऑप्शन Merge PDF सेलेक्ट करें।
- अगले पेज पर आपको पीडीएफ फाइल्स के बारे में पूछा जाएगा जिन्हें आप मर्ज करना चाहते हैं।
- अपने उन सभी फाइल्स को सेलेक्ट करने के बाद Choose पर क्लिक करें फिर Merge PDF पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर आपको दिखेगा कि आपकी पीडीएफ फाइल्स मर्ज हो चुकी है।
- अब इसके बाद आप मर्ज हुए पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड पर पीडीएफ मर्ज (स्टेप्स)
- अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर PDFelement डाउनलोड व इन्स्टॉल करें। इसके बाद इसे कंफीगर करें।
- कंफीगर पर जाकर Allow access करें।
- अब बैक जाकर मेन मेन्यू में जाएं और टॉप लेफ्ट में hamburger icon आइकन पर क्लिक करें।
- अब Merge documents पर जाकर + आइकन पर जाएं
- + आइकन पर प्रेस करके आप यहां से अपनी पीडीएफ फाइल्स को सेलेक्ट करें जिसे आप मर्ज करना चाहते हैं।
- फाइल्स सेलेक्ट करने के बाद राइट बॉटम पर जाकर merge button पर क्लिक करें।
- मर्जिंग प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद सेव पर क्लिक करें और फाइल का नाम दें। ये आपके फोन मेमोरी में सेव हो जाएगा।
Mac पर पीडीएफ फाइल मर्ज (स्टेप्स)
- Finder पर जाकर वह फोल्डर ओपन करें जहां आपके पीडीएफ फाइल्स सेव हैं।
- अब यहां से सारे पीडीएफ फाइल्स को सेलेक्ट करें जिसे आप मर्ज करना चाहते हैं।
- अब राइट क्लिक करने के बाद क्विक एक्शन फिर क्रिएट पीडीएफ करें।
- इसके बाद आपका पीडीएफ फाइल मर्ज हो जाएगा।
आईफोन और आईपैड पर पीडीएफ फाइल मर्ज (स्टेप्स)
- मैक की तरह ही इसमें भी प्रोसेस फॉलो करना होता है। अपने डिवाइस के फाइल्स एप पर जाएं।
- पीडीएफ फाइल्स को सेलेक्ट करें जिसे मर्ज करना है।
- अब बॉटम राइट में तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें और क्रिएट पीडीएफ पर टैप कर दें।
बता दें कि PDF एक पॉपुलर और सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला फाइल फॉर्मट है। वर्ड डॉक में चार्ट, ग्राफ,इमेज, टेक्स्ट और अन्य क्रिएटिव और फीचर्स आप इसे जोड़ा जा सकता हैा और फिर बाद में इसे पीडीएफ में डाला जा सकता है।