लाइव टीवी

WhatsApp पर अब आप पहले ही शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज! जानें एंड्रॉयड और आईफोन पर कैसे करें ये काम

Updated Jun 17, 2020 | 16:31 IST

WhatsApp messages scheduling: आप एंड्रॉयड पर अपने मैसेज शेड्यूल करने के लिए तीसरी पार्टी ऐप स्‍केडिट का उपयोग कर सकते हैं। वहीं आईफोन के लिए सिरी शॉर्टकट्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानें इसे कैसे कर सकते हैं।

Loading ...
व्‍हाट्सऐप टिप्‍स और ट्रिक्‍स
मुख्य बातें
  • आप एंड्रॉयड और आईफोन मोबाइल में मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं
  • एंड्रॉयड में मैसेज शेड्यूल करने के लिए तीसरी पार्टी ऐप स्‍केडिट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं
  • आईफोन के लिए सिरी शॉर्टकट्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं

आप अपने दोस्‍तों से प्‍यार करते हैं, लेकिन क्‍या उनके बर्थ-डे पर विश करना भूल जाते हैं? या फिर इस बात पर आपको पछतावा होता है कि अपने जीवनसाथी को एनिवर्सरी पर सबसे पहले विश नहीं कर पाए? अगर आपको कोई जरूरी मैसेज बाद में भेजना है, तो अब व्‍हाट्सऐप पर आप अपना मैसेज पहले ही शेड्यूल कर सकते हैं।

वैसे, व्‍हाट्सऐप पर निजी अकाउंट के लिए ऐसा कोई फीचर तो आया नहीं है, लेकिन एंड्रॉयड और आईफोन पर तीसरी पार्टी की ऐप्‍स के जरिये आप अपने मैसेज पहले से ही शेड्यूल कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो तीसरी पार्टी ऐप स्‍केडिट का उपयोग कर सकते हैं, जिसको आपके व्‍हाट्सऐप अकाउंट का एक्‍सेस की जरूरत है। जिनको व्‍हाट्सऐप में अपनी निजता की चिंता है, वो चाहे तो ऐसा नहीं करें और इंतजार करें कि कब व्‍हाट्सऐप ऐसा फीचर आधिकारिक रूप से लांच करे। शेष लोग इन बातों नीचे दिए दिशा-निर्देश का पालन कर सकते हैं। जो लोग आईफोन का उपयोग कर रहे हैं, वो सिरी शॉर्टकट ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानिए कैसे करें अपने मैसेज शेड्यूल

एंड्रॉयड पर मैसेज कैसे करें शेड्यूल

गूगल प्‍ले स्‍टोर से स्‍केडिट ऐप डाउनलोड करें

डाउनलोड करने के बाद ऐप के अकाउंट पर साइन अप पर करें

अब लिस्‍ट में से व्‍हाट्सऐप सिलेक्‍ट करें और ऐप को जरूरत पड़ने वाली इजाजत दें

इनेबल एक्‍सेसिबिलिटी दबाएं और फिर स्‍केडिट

उपयोग सेवाओं पर टॉगल करें, और आखिरकार अनुमति पर क्लिक करें

अब ऐप पर रेसीपेंट जोड़ी और अपना मैसेज टाइप करें

दिन और समय चुनें जब आपको मैसेज भेजने के लिए शेड्यूल करना हो।
आप यह भी चुन सकते हैं कि यह मैसेज रिपीट हो या नहीं

जब हो जाए, तो आस्‍क मी बिफोर सेंडिंग टॉगल को टर्न ऑन करें

स्‍क्रीन के टॉप राइट पर टिक आइकॉन पर दिखेगा

आईफोन पर कैसे शेड्यूल करें मैसेज

अपने मोबाइल पर शॉर्टकट्स ऐप डाउनलोड करें

ऐप खोले और नीचे दिए गए ऑटोमेशन टेब को सिलेक्‍ट करें

ऊपरी दाएं कोने पर + आइकन टैप करें।
इसके बाद क्रिएट पर्सनल ऑटोमेशन को दबाएं

अगले दिन, दिन का समय दबाएं
जब आप मैसेज भेजना चाहें तो दिन और समय को शेड्यूल करें

अगला दबाएं

एक्शन टैप करें और सर्च बार टाइप में और टेक्स्ट सेलेक्ट करें।

टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स में अपना मैसेज टाइप करें

+ आइकन पर टैप करें और सर्च बार में व्हाट्सएप देखें

'व्हाट्सएप के जरिए संदेश भेजें' का चयन करें
प्राप्तकर्ता चुनें और अगला हिट करें।

अगली स्‍क्रीन पर डन दबाएं
शेड्यूल टाइम में आपके पास शॉर्टकट्स ऐप से नोटिफिकेशन आएगा। संपर्क की चैट में चिपकाए गए अपने संदेश के साथ व्हाट्सएप खोलने के लिए अधिसूचना को टैप करें। अब आप भेज सकते हैं।