- ये अपडेट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं
- ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है
- WhatsApp अपडेट्स के जरिए यूजर्स दूसरे यूजर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और GIF शेयर करते हैं
WhatsApp अपडेट्स के जरिए यूजर्स दूसरे यूजर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और GIF शेयर करते हैं। ये अपडेट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं और ये 24 घंटे बाद गायब हो जाते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी और दूसरे ऐप्स में शेयर करने की इजाजत भी देता है। ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक और दूसरे ऐप्स में शेयर करने का तरीका।
फेसबुक स्टोरीज पर ऐसे शेयर करें WhatsApp स्टेटस:
- पहले वॉट्सऐप ओपन करें और स्टेटस पर पर जाएं।
- अगर आपने पहले से कोई स्टेटस नहीं शेयर किया है तो एक क्रिएट करें।
- आपको यहां दो शेयरिंग ऑप्शन दिखाई देंगे कि आप नया स्टेटस शेयर करना चाहते हैं या पुराना।
- अगर आप नया स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं आपको मया स्टेटस में जाना होगा और शेयर टू फेसबुक स्टोरी पर टैप करना होगा।
Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 1GB डेटा, शुरुआती कीमत 149 रुपये
- आपको यहां फेसबुक ऐप ओपन या अलाउ करने के लिए भी पूछा जा सकता है। इस पर क्लिक करें और फेसबुक ऐप पर जाएं।
- यहां आकर ये सेलेक्ट करें कि आप किसके साथ स्टेटस शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद शेयर नाउ पर टैप करें।
- वहीं, पुराने स्टेटस अपडेट को शेयर करने के लिए iPhone में माय स्टेटस पर शेयर करें या एंड्रॉयड में मोर बाय माय स्टेटस पर जाएं।
- इसके बाद मोर पर टैप करें और शेयर टू फेसबकु पर टैप करें। इसके बाद शेयर नाउ पर टैप करें।
ज्यादातर शहरी भारतीय महिलाओं को पेड की तुलना में फ्री ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग है पसंद: रिपोर्ट
दूसरे ऐप्स पर WhatsApp स्टेटस कैसे शेयर करें:
- WhatsApp ओपन करें और स्टेटस पर टैप करें।
- आपको यहां पुराने या नए स्टेटस करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे।
- नया स्टेटस शेयर करने के लिए माय स्टेटस पर जाएं और शेयर पर टैप करें।
- अगर आप पुराना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं तो iPhone में माय स्टेटस पर जाएं या एंड्रॉयड में मोर बाय माय स्टेटस पर जाएं।
- इसके बाद स्टेटस अपडेट के बगल से मोर पर टैप करें और फिर शेयर पर टैप करें।