मुख्य बातें
- विंडोज 10 के ड्राइवर अपडेट करना बेहद आसान है
- विंडोज अपडेशन के दौरान कई डिवाइस ऑटोमैटिकली डाउनलोड व इंस्टॉल हो जाते हैं
- मैनुअली अपडेट करना चाहते हैं आपको अपनाना होगा ये आसान टिप्स
विंडोज 10 के ड्राइवर अपडेट करना बेहद आसान है। नेटवर्क अडेप्टर, मॉनीटर, प्रिंटर और वीडियो कार्ड ये सभी विंडोज अपडेशन के दौरान ऑटोमैटिकली डाउनलोड व इंस्टॉल हो जाते हैं। अगर आप नियमित तौर पर विंडोज अपडेट करते हैं तो आपके पीसी में या फिर आपके लैपटॉप में लेटेस्ट विंडोज ड्राइवर जरूर होगा। लेकिन अगर बावजूद इसके आप मैनुअली इसे अपडेट करना चाहते हैं या फिर ड्राइवर री-इंस्टॉल करना चाहते हैं तो ये हैं इसके आसान टिप्स-
डिवाइस ड्राइवर अपटेड करने के लिए क्या हैं स्टेप्स
- डेस्कटॉप या लैपटॉप ओपन करने के बाद आप टास्क बार में जाकर सर्च बॉक्स पर जाएं
- सर्च बॉक्स में डिवाइस मैनेजर टाइप करें फिर इसे सेलेक्ट करें
- डिवाइसेस के नाम देखने के लिए आप उस कैटेगरी को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं उसपर राइट क्लिक करें।
- अपडेटेड ड्राइवर सॉफ्टवेयर के लिए ऑटोमैटिक सर्च को सेलेक्ट करें
- अब अपडेट ड्राइवर को सेलेक्ट करें
डिवाइस ड्राइवर को री-इंस्टॉल करें
- टास्क बार में सर्च बॉक्स पर जाकर डिवाइस मैनेजर को सेलेक्ट करें
- जिस डिवाइस को रि-इंस्टॉल करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक कर अनइंस्टॉल ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- अब अपने पीसी को रीस्टार्ट करें
- रीस्टार्ट होने के बाद विंडोज अपने आप ड्राइवर को री-इंस्टॉल कर लेगा।