मुख्य बातें
- ट्विटर पर इंस्टाग्राम के जैसे स्टोरी अपलोड करने का फीचर जोड़ा गया है
- आपके आस-पास क्या हो रहा है उसे स्टोरी फॉर्मैट में आप उसे ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं
- ट्विटर मोमेंट्स के साथ आप अपनी खुद की स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इन दिनों कई नए-नए फीचर आ रहे हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। लिमिटेड फीचर्स के साथ शुरू हुए ट्विटर पर अब बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जैसे फीचर एड किए जा रहे हैं जो काफी यूजर फ्रेंडली साबित हो रहे हैं। लोगों की जरूरतों को देखते हुए इसके फीचर में लगातार विस्तार किया जा रहा है।
हाल ही में ट्विटर पर इंस्टाग्राम के जैसे स्टोरी अपलोड करने का फीचर जोड़ा गया है। आपके आस-पास क्या हो रहा है उसे स्टोरी फॉर्मैट में आप उसे ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। इस फीचर का नाम दिया गया है ट्विटर मोमेंट्स। ट्विटर मोमेंट्स के साथ आप अपनी खुद की स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं। Twitter.com के जरिए आप तीन तरीकों से ट्विटर स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं। आप मोमेंट्स टैब, अपने प्रोफाइल पेज, ट्वीट डिटेल के जरिए मोमेंट्स एक्सेस कर सकते हैं।
- मोमेंट टैब पर जाकर क्रिएट न्यू मोमेंट बटन पर क्लिक करें।
- अपने मोमेंट को नाम देने के लिए टाइटल योर मोमेंट फील्ड में कोई नाम दें।
- मोमेंट के बारे में डिस्क्रिप्शन देने के लिए एड ए डिस्क्रिप्शन फील्ड को भरें।
- अपने मोमेंट को क्रिएट करने के लिए ट्वीट्स को चुनें।
- मोमेंट पर ट्वीट एड करने के लिए चेकमार्क आइकन पर क्लिक करें।
- सेलेक्टेड ट्वीट से किसी इमेज को चुन कर उसे कवर इमेज बनाएं इसके लिए सेट कवर पर क्लिक करें।
- सारे ट्वीट कलेक्ट कर लेने के बाद ट्वीट के राइट साइड में मौजूद अप एरो या डाउन एरो बटन पर क्लिक करें।
- अगर आप अपने मोमेंट से किसी ट्वीट को हटाना चाहते हैं तो डिलीट बटन पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर एक्सेस करने के लिए किसी सेलेक्टेड ट्वीट के बगल में क्रॉप बटन पर क्लिक करें।
- पेज के टॉप पर जाकर फिनिश लेटर बटन पर क्लिक करें और ड्राफ्ट में सेव कर दें।
- अब अगर आप मोमेंट को लाइव ले जाने के लिए तैयार हैं तो पेज के टॉप पर जाकर पब्लिश बटन पर क्लिक करें।