- पिछले 2-3 सालों में डिजिटल पेमेंट्स में काफी ग्रोथ देखने को मिली है
- इन ऐप्स से पेमेंट करना काफी आसान भी होता है
- PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे कई UPI बेस्ड ऐप्स का इस्तेमाल यूजर्स आजकल करने लगे हैं
पिछले 2-3 सालों में डिजिटल पेमेंट्स में काफी ग्रोथ देखने को मिली है। PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे कई UPI बेस्ड ऐप्स का इस्तेमाल यूजर्स आजकल करने लगे हैं। इन ऐप्स से पेमेंट करना काफी आसान भी होता है। चाहे सब्जी खरीदें या मॉल में शॉपिंग करें। इनका इस्तेमाल काफी आसानी से किया जा सकता है। लेकिन, जितना आसान पेमेंट करना हुआ है। उतना ही रिस्क ऑनलाइन फ्रॉड का बना रहता है। ऐसे में हम यहां आपको एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए गए कुछ पॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको डिजिटल पेमेंट्स करते वक्त रखना है।
UPI एक्सेस को रखें सिक्योर
यूजर्स केवल अपना फोन नंबर, QR कोड या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA या yourname@yourbank) ही शेयर करें। इसके अलावा किसी और चीज को शेयर ना करें। अपने UPI अकाउंट का एक्सेस किसी पेमेंट ऐप या बैंक ऐप को ना दें। स्ट्रान्ग पासवर्ड रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत PIN भी चेंज कर लें।
अलर्ट! अपने Android फोन से तुरंत हटाएं ये 7 ऐप्स, वर्ना Joker वायरस आपको कर देगा कंगाल
स्क्रीन शेयरिंग या ऐप्स रिकॉर्डिंग को बंद रखें
ध्यान रहे कि आपके UPI ऐप्स का एक्सेस स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के पास ना हो। अवेरिफाइड ऐप्स के चलते आपके डेटा लीक हो सकता है या पासवर्ड और OTP भी खतरे में पड़ सकता है।
UPI ID में रजिस्टर्ड नेम को वेरिफाई करें
किसी भी ट्रांजैक्शन को शुरू करने से पहले रिसीवर की पहचान पुख्ता करें। UPI ऐप द्वारा QR कोड स्कैन होने या मैनुअल नंबर एंटर करने पर भी रिसीवर का नाम दिखाई देता है। ऐसे में आप रिसीवर से पूछ सकते हैं कि रजिस्टर्ड नेम करेक्ट है या नहीं। इससे आपका पैसा सही जगह पहुंचेगा।
Android में गंभीर खामी ढूंढने पर भारतीय युवक को Google ने दिए लाखों रुपये
UPI ऐप को रखें अपडेटेड
जब भी आपके UPI ऐप का अपडेट उपलब्ध हो उसे तुरंत इंस्टॉल करें। क्योंकि, इन अपडेट्स में कई बग फिक्सेस और सिक्योरिटी पैच होते हैं, जो आपके ट्रांजैक्शन को सेफ रखने के लिए जरूरी होते हैं। साथ ही फेक लिंक और कॉल्स से भी आपको बचने की जरूरत होती है।