- फोन की बैटरी 5,000mAh की है
- फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है
- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है
Infinix Note 12 Pro को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108MP का है। साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।
कीमत
Infinix Note 12 Pro के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इसे वाइट, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे 1 सितंबर से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। खास बात ये है कि Infinix Note 12 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को 1,099 रुपये का Snokor XE 18 ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स 1 रुपये में मिलेगा।
अभी आपको एक नया iPhone नहीं खरीदना चाहिए... ये है वजह
Infinix Note 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Dimensity G99 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है। यहां क्वॉड LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में डुअल LED भी मौजूद है। कार्ड की मदद से मेमोरी को 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
खरीदना चाहते हैं 14 हजार से भी कम में नया स्मार्टफोन? Redmi का ये हैंडसेट फीचर्स से है भरपूर
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें DTS सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।