- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean पर चलता है
- इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है
- iQoo U5e की बैटरी 5,000mAh की है
iQoo ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन iQoo U5e को लॉन्च कर दिया है। ये एक अफोर्डेबल हैंडसेट है। इसमें 6.51-इंच HD+ LCD स्क्रीन दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में MediaTek 700 प्रोसेसर मौजूद है। आइए जानते हैं इसके फोन के बारे में बाकी डिटेल।
iQoo U5e के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये) रखी गई है। ग्राहक वीवो चाइना ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसे डार्क ब्लैक और सिल्वर वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Google Chrome को ऐसे बनाएं डिफॉल्ट ब्राउजर, यहां जानें तरीका
iQoo U5e के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक LPDDR4 रैम और Mali G57 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है।
इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। साथ ही यहां 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।
Noise का स्मार्ट चश्मा लॉन्च, इससे बात भी होगी और गाने भी सुन सकेंगे, कीमत 5,999 रु
iQoo U5e की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। यहां USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।