- Jio के 5G स्मार्टफोन की चर्चा पिछले काफी दिनों से सामने आ रही है
- रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone 5G की कीमत भारत में 9,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है
- रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फोन Android 11 OS के साथ आएगा
Jio के 5G स्मार्टफोन की चर्चा पिछले काफी दिनों से सामने आ रही है। पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि पिछले साल Jio Phone 5G को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल अपने 5G फोन को लॉन्च नहीं किया। Jio Phone 5G के लिए लॉन्च डेट की घोषणा इस साल की जा सकती है। बहरहाल, इस बीच एक नई रिपोर्ट में इस कथित फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।
एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone 5G की कीमत भारत में 9,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, पब्लिकेशन ने ये उम्मीद जताई है कि डिवाइस की कीमत 10,000 रुपये की के अंदर रखी जा सकती है। क्योंकि, जियो अपने प्रोडक्ट्स की कीमत पहले भी काफी आक्रामक रखता आया है।
Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है रोज 1.5GB डेटा, कीमत 250 रुपये से कम
Jio Phone 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस में 1,600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 32GB स्टोरेज, 4GB तक रैम के साथ और Adreno 619 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर मौजूद होगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फोन Android 11 OS के साथ आएगा और इसमें गूगल प्ले सर्विसेज और जियो डिजिटल ऐप्स मिलेंगे। साथ ही इसमें Jio Phone Next की तरह एंड्रॉयड 11 का कस्टमाइज्ड वर्जन देखने को मिलेगा। इसमें N3, N5, N28, N40 और N78 6G बैंड्स का सपोर्ट होगा।
120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा वाले इस Realme फोन पर मिल रही है शानदार डील, ऐसे उठाएं फायदा
फोटोग्राफी के लिए Jio Phone 5G के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड होगा। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।