- Vivo T1 5G स्मार्टफोन को भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा
- Vivo ने फिलहाल अपकमिंग Vivo T1 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है
- इस स्मार्टफोन को चीन में पिछले साल Vivo T1x के साथ लॉन्च किया गया था
Vivo T1 5G स्मार्टफोन को भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये घोषणा कंपनी की ओर से की गई है। इस स्मार्टफोन को चीन में पिछले साल Vivo T1x के साथ लॉन्च किया गया था। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में नई Vivo-T सीरीज के साथ पुराने Y-Series के स्मार्टफोन्स को रिप्लेस कर सकती है।
Vivo ने फिलहाल अपकमिंग Vivo T1 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने दावा है किया है कि ये 20 हजार के अंदर के सेगमेंट का सबसे पतला और तेज स्मार्टफोन होगा। Vivo T1 5G को चीन में CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक ग्राहक Vivo T1 5G को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल चैनल्स से खरीद पाएंगे।
Jio Phone 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, यहां जानें
Vivo T1 5G के स्पेसिफिकेशन्स
चीन में इस फोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि Vivo T1 5G को चीन वाले स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। चीन वाले वेरिएंट की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा वाले इस Realme फोन पर मिल रही है शानदार डील, ऐसे उठाएं फायदा
इस स्मार्टफोन में चीन में 12GB तक रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।