नई दिल्ली: नोकिया ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी द्वारा हाल में लॉन्च किए गए थे। एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि की है। नोकिया के इन स्मार्टफोन की कीमतों में 3500 रुपये तक की कटौती हुई है। नोकिया 6.2 स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं नोकिया 7.2 ने भारतीय बाजार में 18,599 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था।
Nokia 6.2, Nokia 7.2 price in India
हाल में हुए बदलाव के बाद नोकिया 6.2 स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये हो गई है। स्मार्टफोन की कीमत में 3500 रुपये की कटौती हुई है। नोकिया का ये फोन अमेजन और नोकिया ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। वहीं नोकिया 7.2 स्मार्टफोन की कीमत घटकर 15,499 रुपये हो गई है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 2500 रुपये की कटौती के साथ 17,099 रुपये की कीमत पर मिल रहा है।
Nokia 6.2 specifications, features
डुअल सिम सपोर्ट वाला नोकिया 6.2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, स्मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 16 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगपिक्सल है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 7.2 specifications, features
डुअल सिम सपोर्ट वाला नोकिया 7.2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन का मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। जबकि सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इस फोन में भी 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।