- डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है
- इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
- ग्राहक इसे Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे
OnePlus 9RT को भारत में शुक्रवार 14 जनवरी को लॉन्च किया गया। इस नए फोन को कंपनी के विंटर एडिशन लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया गया। इस नए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यहां 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद है। आपको बता दें इवेंट के दौरान ही OnePlus Buds Z2 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की भी लॉन्चिंग की गई।
OnePlus 9RT के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 12GB +256GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है। ग्राहक इसे Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। साथ ही फोन की बिक्री रिटेल स्टोर्स पर भी की जाएगी। नए फोन को ग्राहक 17 जनवरी को ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल के दौरान 17 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। वहीं, OnePlus Buds Z2 की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है।
इस YouTube वीडियो ने बनाया इतिहास, 1000 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है और इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है।
चेंजिंग रूम और होटलों में हिडन कैमरे से लगता है डर? खोजने के लिए अपनाएं ये तरीके
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS और NFC का सपोर्ट मौजूद है।