लाइव टीवी

OnePlus ने अपने वियरेबल्स के लिए जसप्रीत बुमराह को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Updated Jun 18, 2021 | 21:26 IST

टीम इंडिया के फेमस क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को स्मार्टफोन बनाने कंपनी वनप्लस ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
जसप्रीत बुमराह
मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज हैं।
  • घड़ी जैसे पहनने वाले प्रोडक्ट्स के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • वनप्लस वियरेबल कैटेगरी में वनप्लस वॉच शामिल है।

बेंगलुरू : वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने भारत के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को अपनी वियरेबल्स (घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पाद) कैटेगरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, एक ब्रांड के रूप में, वनप्लस ने हमेशा खुद को चुनौती देने, मानकों को लगातार पुर्नपरिभाषित करने और नेवर सेटल के अपने वादे को पूरा करने में विश्वास जताया है। अपने पूरे करियर में एक विघटनकारी के तौर पर हम देखते हैं कि ये विचारधारा जसप्रीत (बुमराह) में परिलक्षित होती है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस तालमेल ने हमें आश्वस्त किया है कि कोई भी हमारे लिए उनसे बेहतर प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है और हमें वनप्लस परिवार में जसप्रीत का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। वनप्लस वियरेबल कैटेगरी में वनप्लस वॉच शामिल है, जो वनप्लस की ओर से पहली ग्लोबल स्मार्ट वियरेबल डिवाइस है।

वनप्लस बैंड में रक्त ऑक्सीजन संतृप्ति यानी ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (एसपीओ2) निगरानी और फिटनेस ट्रैकिंग मोड शामिल हैं, जिसमें भारतीय यूजर्स के लिए योग और क्रिकेट शामिल हैं। वनप्लस वॉच 14,999 रुपये की विशेष लॉन्च कीमत पर उपलब्ध होगी, जबकि वनप्लस बैंड ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर 2,499 रुपये में उपलब्ध होगा।

बयान में यह भी कहा गया है कि इस भागीदारी के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत डिजिटल फिल्म के साथ होगी।